logo

बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम निषेध हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित

सीतामढ़ी, 28 जुलाई –
जिले में बाल श्रम उन्मूलन एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन को लेकर समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में जिला टास्क फोर्स की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी श्री रिची पाण्डेय ने की। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि बाल श्रम पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए समन्वित एवं ठोस कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि बाल श्रम एक गंभीर सामाजिक समस्या है, जिसे समाप्त करना हम सभी की साझा जिम्मेदारी है। इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। बैठक के दौरान बाल श्रमिकों की पहचान, पुनर्वास की प्रक्रिया तथा जन-जागरूकता अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने पर विशेष चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि चिन्हित बाल श्रमिकों को स्कूली शिक्षा से जोड़ा जाए तथा उन्हें आवश्यक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। बैठक में श्रम अधीक्षक रमाकांत, बाल कल्याण समिति की सदस्य सुनीता कुमारी, प्रथम संस्था से जिला समन्वयक सुधीर कुमार एवं बीरेंद्र कुमार, अदिथी संस्था से मनीष कुमार, तथा बीबीए संस्था से मुकुंद चौधरी, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह, चन्द्रनाथ राम, पंकज कुमार, स्वेता कुमारी, पिंटू कुमार, दिलीप कुमार, विष्णुधर शर्मा, वरुण कुमार, सुशांत कुमार, रवि भूषण, सुधांशु कुमार, निशांत प्रेम सहित सभी एलईओ (LEO) तथा विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बैठक में भाग लिया।

3
96 views