logo

जैसाकि आजकल सावन का महीना एवं तीज उत्सव का माहौल चल रहा है, तो अभी पलवल में नवनिर्मित दिवास ग्रेस ग्रुप की महिलाओं ने बहुत ही हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम के साथ नमस्ते नेशन होटल में तीज उत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया


पलवल/विक्रम वशिष्ठ,
हरियाली गीतों के मस्ती भरे गानों के साथ-साथ सभी ने जमकर सावन के गीतों पर ठुमके लगाए एवं स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया|
सावन की मल्हारो पर झूला झूल कर सभी ने सावन के झूले का आनंद उठाया|
सीता वर्मा द्वारा सभी 15 सदस्यों को हाथ में कंगन पहनकर एवं फुल बरसाकर सभी का स्वागत किया गया, एवं सभी को रिटर्न गिफ्ट के रूप में हैप्पी रक्षाबंधन के बैग दिए गए|
सुनीता सिंह और सुशीला निगम ने बहुत सुंदर गानों की प्रस्तुति की एवं सीता वर्मा ने *शिव समा रहे मुझमें और मैं शून्य हो रहा हूं* भजन पर बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी|
इसके अलावा कृष्णा सिंह, मोनिका सिंगला एवं नीतू सिंह ने सुंदर नृत्य प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बांधा!
15 खूबसूरत महिलाओं सदस्यों द्वारा बनाए गए दिवास ग्रेस ग्रुप में सीता वर्मा, नीतू सिंह, सरोज अत्री, सरोज गुप्ता, सुनीता शर्मा, विनीता गोयल, मीनाक्षी सिंगला, सपना सिंगला, सुनीता सिंह, कृष्णा सिंह, सुशीला निगम, मोनिका सिंगला, मोहिनी गोयल, ममता चौहान तथा अर्चना मित्तल है, जिसका आज यह पहले यह पहला वेलकम प्रोग्राम था|

2
187 views