logo

कोटा की नई एसपी तेजस्विनी गौतम ने संभाला कार्यभार, बोलीं – अपराध और अवैध तस्करी पर होगी सख़्त कार्रवाई


कोटा। कोटा शहर की नई पुलिस अधीक्षक आईपीएस तेजस्विनी गौतम ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। एसपी कार्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को स्पष्ट किया।
नवनियुक्त एसपी ने कहा कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, संगठित अपराध और चाकूबाजी जैसी घटनाओं पर सख्त नियंत्रण उनकी पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि कोटा में बढ़ती चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधिकारियों के साथ विशेष रणनीति बनाई जाएगी।

महिला सुरक्षा और कोचिंग छात्रों की सुरक्षा पर भी उन्होंने विशेष ध्यान देने की बात कही। तेजस्विनी गौतम ने कहा कि पुलिस इन मामलों में पूरी तरह सतर्क है और हरसंभव प्रयास करेगी कि शहर में सुरक्षित माहौल बना रहे।
उन्होंने बरसात के इस दौर में नदी-नालों और पिकनिक स्पॉट पर रील्स बनाने के दौरान हो रहे खतरों को लेकर भी उन्होंने चिंता जाहिर की। एसपी ने आमजन से अपील की कि वे जोखिम न उठाएं और ऐसे स्थलों पर जाने से बचें।

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले दिनों में शहर के सभी थानों का निरीक्षण किया जाएगा और कानून व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।

दीपेश गुरबानी
ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन
ज्वाइंट सेकेट्री
कोटा राजस्थान

30
2183 views