logo

*कांवरियों पर पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत ,वितरित किया गया प्रसाद*



बहराइच नगर पंचायत जरवल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित पानी टंकी के समीप पंडाल लगाकर दूर-दराज से आए हुए कांवरियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत अभिनंदन किया गया और उनके प्रसाद की भी व्यवस्था की गई शुद्ध जल की भी व्यवस्था की गई सर्वप्रथम भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन किया गया उनको भोग लगाकर प्रसाद का वितरण किया गया गण्डारा ,कैसरगंज, नगर जरवल के हजारों की संख्या में कांवरिया पवित्र जल लेकर के बाराबंकी जनपद स्थित पांडव कालीन श्री लोधेश्वर महादेव के लिए जलाभिषेक करने को निकले जो नंगे पैर कांवड़ लेकर के भगवान भोलेनाथ को जलाभिषेक करने के लिए लोधेश्वर महादेव जा रहे थे जिन्हें नगर जरवल के सम्भ्रांत हिंदू धर्म प्रेमियों ने स्वागत अभिनंदन कर प्रसाद वितरण किया जिनमें मुख्य रूप से रौनक कसौंधन,रोहित कसौंधन,महेंद्र कसौंधन,अनुपम मिश्रा,सुरेंद्र कुमार कसौंधन, जितेंद्र कसौंधन,माधव राज गुप्ता,विजय कसौंधन, दिनेश कसौंधन,संदीप कसौंधन,संदीप जयसवाल,श्यामू यज्ञसेनी,अभिषेक,पंकज कश्यप ,दीपू मिश्रा,सुनील गुप्ता(लल्लन),मुन्ना कसौंधन, महेश गुप्ता,विपिन कसौंधन,त्रिवेणी गुप्ता आदि ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शिव भक्त कांवरियों की सेवा की उक्त कार्यक्रम की व्यवस्था बोल बम सेवा समिति जरवल के सौजन्य से किया गया जिसमें बोल बम सेवा समिति के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

78
3064 views