logo

आम जनता के सर मंडरा रहा मौत का तांडव

ये सड़क है सुल्तानपुर अयोध्या मुख्य मार्ग पर शहर से सटे गोलाघाट के पास डॉ के सी त्रिपाठी के "आस्था" हॉस्पिटल के बगल की जो अभी चंद माह पहले ही बनी है।। सड़क की स्थिति देखने से ही स्पष्ट है कि अगर तीव्र बारिश हुई तो यह सुल्तानपुर अयोध्या का मुख्य मार्ग बाधित होगा। इसका निर्माण पी डब्लू डी द्वारा कराया गया था और ये सड़क पूर्व सांसद मेनका गांधी के ड्रीम प्रोजेक्ट में भी थी।।

5
16 views