logo

राजस्थान: नागौर के लाडपुरा से चिंताजनक खबर 🗞️ “स्कूल नहीं, खतरे का घर बन चुकी है बालिका विद्यालय की इमारत”

🛑 नागौर जिले से बड़ी खबर
📍 लाडपुरा, ब्लॉक भेरुंदा
📅 दिनांक: 28 जुलाई 2025

⚠️ राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा की बिल्डिंग बनी हादसे को दावत

➡️ छत से गिर रहा प्लास्टर, पट्टियाँ टूटी हुई, दीवारों में दरारें
➡️ विद्यालय की जर्जर हालत से छात्राओं की जान पर बना खतरा
➡️ अगर झालावाड़ जैसी दुर्घटना यहां हुई तो जिम्मेदार कौन होगा?

लाडपुरा (नागौर):
भेरुंदा ब्लॉक के अंतर्गत स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा की बिल्डिंग आज खतरे की घंटी बन चुकी है। छत से रोज़ प्लास्टर झड़ता है, क्लासरूम की पट्टियाँ टूट चुकी हैं और दीवारों में गहरी दरारें हैं। विद्यालय स्टाफ और छात्राओं में डर का माहौल है।

स्थानीय लोगों और अभिभावकों की मांग:
“हर दिन बच्चे जान हथेली पर लेकर स्कूल आते हैं। अगर झालावाड़ जैसी कोई दुर्घटना हो गई, तो इसकी जवाबदेही कौन लेगा?” – यह सवाल अब स्थानीय ग्रामीणों, अभिभावकों और जनप्रतिनिधियों की जुबान पर है।

👉 अब ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि विद्यालय की मरम्मत और भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाए, ताकि भविष्य में कोई जानलेवा हादसा न हो।

AIMA MEDIA
SURESH JANGID





170
3378 views