logo

अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला के आदेश जिला के सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश।

राजस्थान। अलवर कलेक्टर डॉ. अर्तिका शुक्ला ने बताया कि 29 व 30 जुलाई तक जिले में भारी वर्षा की चेतावनी है। जिसे देखते हुए आंगनबाड़ी केंद्र व जिले के कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित किया है। ताकि अति भारी बारिश में कोई नुकसान नहीं हो। कलेक्टर ने जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अलवर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जिले में आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों का अवकाश घोषित किया है। आंगनबाड़ी और स्कूलों के स्टाफ कार्य पर रहेंगे।

7
276 views