logo

खमरिया के जंगली नाथ मंदिर में उमड़ा शिवभक्तों का सैलाब थाना प्रभारी ओम प्रकाश राय की सतर्क निगरानी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई पूजा

खमरिया (लखीमपुर खीरी):सोमवार को थाना क्षेत्र खमरिया के प्राचीन जंगली नाथ मंदिर में सावन सोमवार के शुभ अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने पूरे भक्ति भाव से भगवान शिव को जल अर्पित किया और मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए प्रार्थना की।

पूरे दिन मंदिर परिसर हर-हर महादेव और बम-बम भोले के जयघोष से गूंजता रहा। थाना प्रभारी ओम प्रकाश राय स्वयं पुलिस टीम के साथ मंदिर पर मौजूद रहे और सुरक्षा व्यवस्था की कमान पूरी मुस्तैदी से संभाली। प्रशासन की सक्रियता से पूजा-अर्चना पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रही।

भक्तों ने पुलिस प्रशासन की व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि भीड़भाड़ के बावजूद किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हुई, और उन्होंने निर्विघ्न दर्शन व पूजन का लाभ उठाया।

41
496 views