logo

श्रद्धा और परंपरा का अद्भुत संगम पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड़ कर रहे 56वीं बार नागद्वारी यात्रा



धार्मिक आस्था, जनसेवा और परंपरा के प्रतीक पूर्व मंत्री श्री नानाभाऊ मोहोड़ जी इस वर्ष लगातार 56वीं बार नागद्वारी यात्रा पर पहुंचे। यह यात्रा न केवल उनकी व्यक्तिगत श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि सामूहिक भक्ति और सामाजिक एकजुटता का भी एक प्रेरणास्रोत बन गई है। इस पुण्य यात्रा में श्री मोहोड़ जी के साथ वर्षों से श्रीमती मीनाबाई मोहोड़, श्री पिंटू अग्रवाल, श्री संजय निंबुलकर, श्री नारायण मोहोड़, श्री हरीश धुर्वे, श्री दिनेश भलावी, श्री खेमराज सोनेकर, श्री बंटी अम्बरते, श्री कैलाश कुमरे, श्री बालू निरगुडे, श्री रोशन चौरे समेत अनेकों समर्पित कार्यकर्ता सहभागी रहे। यह श्रद्धा यात्रा न केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन है, बल्कि समाज में आध्यात्मिक चेतना, अनुशासन और एकता का सशक्त उदाहरण भी है। पिछले 55 वर्षों से लगातार नानाभाऊ मोहोड़ जी अपने इन साथियों के साथ यह कठिन पर्वतीय यात्रा पूर्ण श्रद्धा और समर्पण के साथ करते आ रहे हैं। यात्रा मार्ग में जगह-जगह स्थानीय नागरिकों एवं सेवाभावी संस्थाओं द्वारा स्वागत एवं सेवा कार्यों का आयोजन किया गया। यात्रा दल ने त्रिपुरारी भगवान शिव के पावन दर्शन कर जनकल्याण, सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की।

7
393 views