बलात्कार के आरोपी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया रिमांड पर हिसार : बलात्कार के आरोपी ज
बलात्कार के आरोपी अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र बुडिया रिमांड पर हिसार : बलात्कार के आरोपी जोधपुर निवासी देवेन्द्र बुडिया को आज न्यायिक दंडाधिकारी श्री आयुष की अदालत ने दो दिन की पुलिस की रिमांड पर भेजने के आदेश दिए। विदित रहे कि पूर्व में आरोपी द्वारा लगाई गई मैडिकल आधारित याचिका को भी कोर्ट ने खारिज करते हुए पुलिस द्वारा दाखिल रिविजन याचिका को मंजूर करते हुए आरोपी को दो दिन के सख़्त रिमांड पर भेजा है। इस रिमांड में आरोपी से घटनास्थल, अपराध में शामिल अन्य सहयोगी, मोबाईल, लैपटाप इत्यादि की बरामदगी के आदेश दिए हैं।