logo

आज रात्रि को 12 बजे खुलेंगे श्री नाग चंद्रेश्वर के पट

उज्जैन :- विश्व प्रसिद्धऔर वर्ष में एक बार दर्शन देने वाले श्री नाग चंद्रेश्वर के पट आज रात्रि को ठीक 12 बजे त्रिकाल पूजा के बाद दर्शनार्थियों के लिए खोल दिए जाएंगे पूजा श्री विनीत गिरी जी महाराज और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा संपन्न कराई जावेगी बाबा नाग चंद्रेश्वर का मंदिर महाकालेश्वर मंदिर के शिखर पर स्थित है अनुमान है कि देश के कोने कोने से 500000 के करीब दर्शनार्थी दर्शन लाभ लेंगे

42
7001 views