logo

बौंली के जटावती में पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर सामान चोरी।

बौंली के जटावती में पार्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर सामान चोरी। ट्रैक्टर व मोटरसाइकिल पार्ट्स के लगभग दो लाख रुपए के सामान हुए पार। दुकानदार नन्ने खां के अनुसार आयल के डिब्बे, पीपी, जेक व ट्यूब सहित दो लाख रुपए के सामान हुए चोरी। चोरी के बाद दुकानदार को लगा गहरा आघात ।

6
400 views