logo

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा

देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) में 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी की घोषणा के बीच एक्सपर्ट्स को एआई और ऑटोमेशन के बढ़ते प्रभाव के कारण आने वाले समय में ऐसे और मामले आने की आशंका सताने लगी है। टीसीएस ने 6.13 लाख कर्मचारियों की कुल संख्या में से 2 प्रतिशत यानी 12,000 से ज्यादा कर्मचारियों की छंटनी करने की घोषणा की है। इस कदम का सबसे ज्यादा असर मिड और सीनियर लेवल के कर्मचारियों पर पड़ने की आशंका है। टीसीएस ने इस छंटनी को ‘भविष्य के लिए तैयार संगठन’ बनने की रणनीति का हिस्सा बताया है जिसमें टेक्नोलॉजी, एआई को अपनाने और वर्कफोर्स के पुनर्गठन पर जोर दिया जा रहा है।

#TCS #artificialintelligence

23
246 views