logo

डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की मांग : यास्मीन जहाँ

डिंपल यादव के पहनावे पर टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ कार्रवाई की जाए: यास्मीन जहां


बरेली। नारी शक्ति नारी सम्मान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यास्मीन जहां ने कहा है कि राजनीति अपनी जगह है, लेकिन आज कल राजनीति ओर सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए मौलाना ने सांसद डिंपल यादव के ऊपर जो गंदी टिप्पणी की है वह निंदनीय है। सांसद डिंपल यादव का पहनावा हमेशा सम्मानजनक रहा है। साड़ी भारतीय महिलाओं की गरिमा और संस्कृति का प्रतीक है, और अगर साड़ी में भी किसी को अश्लीलता दिखाई देती है, तो यह उनकी अपनी सोच को दर्शाता है। मौलाना साजिद रशीदी द्वारा डिंपल यादव के लिए इस्तेमाल की गई आपत्तिजनक भाषा की कड़ी निंदा करती हूँ । तुम्हारा चरित्र कितना गिरा हुआ है। तुमने जिस तरह सांसद डिंपल यादव के लिए असभ्य और अमर्यादित टिप्पणी की, वह केवल एक महिला ही नहीं, समस्त भारतीय नारी सम्मान का अपमान है। यह न केवल तुम्हारे निजी संस्कारों का स्तर दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि तुम मौलाना रशीदी सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किसी भी हद तक गिर सकते। तुम मुसलमान के नाम पर कलंक हो, इंसान नहीं।तुमने न केवल अपनी मां का, बल्कि हर उस स्त्री का अपमान किया है जो समाज में इज़्ज़त के साथ जीती है। तुम्हारे कृत्य निंदनीय है, क्योंकि तुम्हारे गिरे हुए बर्ताव का खामियाज़ा सारी मौलानाओं और कौम को भुगतना पड़ रहा है। शर्म आती है आप जैसे नीच और घटिया इंसान को मौलाना कहते हुए जो देश की महिलाओं बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ कर तुमने न सिर्फ अपनी गरिमा खोई है, बल्कि समाज में इंसानियत की भावना को भी ठेस पहुंचाई है नालत है तुझ पर। प्रदेश सरकार और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से अनुरोध है कि इस पर कानूनी कार्यवाही की जाए।

25
998 views