
भारी बारिश के बीच निकली भोलेनाथ की पालकी, भक्ति में भीगा रूठियाई
भारी बारिश के बीच निकली भोलेनाथ की पालकी, भक्ति में भीगा रूठियाई
श्रद्धा ने नहीं मानी हार, बारिश में भी गूंजते रहे 'हर-हर महादेव' के जयघोष
रूठियाई में सोमवार को श्रावण मास के अवसर पर भगवान भोलेनाथ की पालकी यात्रा अत्यधिक बारिश के बावजूद पूरे उत्साह और आस्था के साथ निकाली गई। बारिश की तेज़ बौछारें भी श्रद्धालुओं की भक्ति को डिगा नहीं सकीं। लोग भीगते हुए पालकी के साथ जयकारों में लीन दिखे।
आस्था की मिसाल बने श्रद्धालु
भोलेनाथ की पालकी जैसे ही मंदिर से निकली, भक्तों की टोलियाँ भजन-कीर्तन और ढोल-नगाड़ों के साथ पालकी के स्वागत में उमड़ पड़ीं। तेज बारिश में भी श्रद्धालुओं ने नंगे पांव चलते हुए ‘हर-हर महादेव’ के जयघोष लगाए।
श्रद्धालु छाते और प्लास्टिक की चादरों से भीगते हुए पालकी के साथ चले, लेकिन उनके चेहरे पर भक्ति की आभा साफ़ झलक रही थी।
नगरवासियों ने किया स्वागत
यात्रा मार्ग पर नगरवासियों ने जगह-जगह स्वागत द्वार बनाए और बारिश में भी जल सेवा, शरबत और चाय वितरण का आयोजन किया। लोगों ने घरों की छतों से पुष्पवर्षा कर पालकी का स्वागत किया।
प्रशासन रहा मुस्तैद
भारी बारिश को देखते हुए प्रशासन ने पहले से ही पुख़्ता इंतज़ाम कर रखे थे। पुलिस बल, राजस्व अमला और स्वयंसेवी संगठन मौके पर तैनात रहे। यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से सम्पन्न हुई।
भीगी सड़कें, भीगा नगर—लेकिन भक्ति रही प्रबल
रूठियाई की सड़कों पर पानी बह रहा था, लेकिन लोगों का उत्साह थमा नहीं। यात्रा के दौरान कई युवा "बोल बम" के नारे लगाते हुए पालकी के आगे नृत्य करते रहे।
यह यात्रा नगर में धार्मिक एकता, साहस और श्रद्धा का प्रतीक बन गई