logo

Madhubani,झंझारपुर

मधेपुर . भेजा थाना क्षेत्र के महापतिया गांव में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान गोलों लगने से हुई एक युवक की मौत के मामले में भेजा थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है. प्राथमिकी मृतक युवक मो. इफ्तेखार उर्फ लाला के पिता ने दर्ज कराई है. जिसमें गांव के ही नजरे आलम नदाफ सहित पांच ज्ञात एवं चार पांच अज्ञात लोगों को नामजद किया है. प्राथमिकी में कहा है कि उनका पुत्र मो. इफ्तेखार गांव में ही एक शादी समारोह में गया था. जहां शाम लगभग 6 बजे निकाह का रश्म समाप्त हुई. इसी दौरान नजरे आलम ने पहले गोली चलाया. यह गोली ऊपर चला गया. दूसरा गोली मो. शरीफ आलम नदाफ चलाया. इसके द्वारा चलाई गई गोली मेरे पुत्र के सिर में लगी. गोली लगते ही मेरा पुत्र बेहोश होकर गिर गया. कुछ ही देर में उनकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर मेरा भाई मो. सद्दाम वहां गया. तो उक्त सभी नामजद सहित अन्य चार पांच अज्ञात लोगों को हाथ में बंदूक लेकर भागते हुए देखा. जिसमें पांच लोगों की पहचान मेरे भाई द्वारा की गई. थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने कहा कि नामजदों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

5
132 views