logo

भा०की०यूं० लोकशक्ति ने किसानों के मुद्दों को लेकर महापंचायत का किया आयोजन

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा जीरो पोइंट, पर महापंचायत कर ज्ञापन अधिकारियों को सौंपे गए व इसी के साथ महापंचायत में निर्णय लिया गया
भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के नेतृत्व में विशाल महापंचायत का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की तादाद में लोग इकट्ठा हुए!
मुरादाबाद, बरेली, रामपुर, अलीगढ़, मेरठ, और विभिन्न स्थानों से आए भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति के सैनिकों द्वारा महापंचायत को कामयाब बनाया भा० की० यू० लोकशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह भाटी ने शासन प्रशासन पर जम निशाना साधा कि जबतक किसानों की मांगें पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा और कल से ग्राम रोनीजा पर अनिश्चितकालीन धरने कि घोषणा कर महापंचायत का समापन किया,
राष्ट्रीय अध्यक्ष मास्टर श्यौराज सिंह भाटी ने
महापंचायत में पहुंचे सभी किसान साथियों का धन्यवाद किया!
मेरठ से पहुंचे प्रदेश सचिव विश्वास त्यागी,मंडल अध्यक्ष अतहर सिंह, जिला अध्यक्ष अजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष संजय त्यागी, जिला उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक शहाबुद्दीन, जिला महासचिव अताउल्लाह सैफी, जिला मंत्री सोनू सिंह,संगठन सदस्य इमरान बिजौली,आदि लोग पहुंच कर महापंचायत का हिस्सा बने!

45
6038 views