ऐसी कांवड, जिसे देख आ गई श्रवण कुमार की याद।
एटा। जनपद के देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित ग्राम दूल्हापुर के श्यामपाल और रामनिवास दोनों भाइयों ने अपने माता पिता को डोली में बिठाकर कावड़ की तरह कछला गंगा घाट पर गंगा स्नान कराकर कछला से गांव दूल्हा पुर की यात्रा कराई यह अनूठी कावड़ जहां भी रुकी वहां लोगों के लिए एक अजूबा दृश्य बन गई और इसे देखने के लिए जनता की भीड़ उमड़ पड़ी । साथ ही परिवार के सभी सदस्यों बेटा,बेटी,नाती, पंक्ति और संती तथा परिवार की सभी बहुएं और बेटियों आदि ने इस यात्रा में सहयोग कर यात्रा को सफल बनाया।
रिपोर्टर - विनोद कुमार राजपूत, एटा।