*थार बचाने के चक्कर में नाले घुसा ट्रक*
-सूरज कुमार गाजियाबाद
*थार बचाने के चक्कर में नाले घुसा ट्रक*
-सूरज कुमार
गाजियाबाद । महानगर गाजियाबाद के मुकुंद नगर इलाके में बीती रात थार को बचाने के चक्कर में कोयले से भरा हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर नाले में गिर पड़ा सूचना पर इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँच गयी, हक़दसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं हैं ।