logo

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ की निरंकुशता के खिलाफ ग्रामीणों का हल्ला बोल सौंपा ज्ञापन।

आज किसान संघर्ष समिति ग्रेटर नोएडा के बैनर तले विभिन्न गांवों के किसानों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण पर एकत्र होकर तत्कालीन सीइओ के कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि तत्कालीन सीइओ घर से ही कार्य कर रहे हैं किसान अपनी समस्याओं को लेकर दर दर भटक रहा है। एक एक साइन करने के मोटे पैसे मांगे जा रहे हैं।किसानों की लीज बैक करने के नाम पर झूठी जांच कमेटियां गठित करके भोले भाले किसानों को परेशान किया जा रहा है। हर बार जांच के नाम पर किसानों के खिलाफ ही जांच बैठा दी जाती है।
किसान अपनी जमीनें प्राधिकरण को देकर भूखे मरने को मजबूर है।
किसान संघर्ष समिति की तरफ से मनवीर भाटी ने कहा कि अगर प्राधिकरण और सीईओ की यही कार्य प्रणाली रही तो एक बार फिर से किसान आंदोलन करने पर मजबूर होगा।और अबकी बार आर पार की लड़ाई लड़ी जाएगी चाहे इसमें किसानों को अपने प्राणों की आहुति ही क्यों न देनी पड़े।
मौके पर बिसरख,खैरपुर, इटहरा, पटवाड़ी ,हैबतपुर,सिरसा, डाढ़ा,घोड़ी बछेड़ा, एम्नाबाद,सैनी सुनपुरा आदि गांवों के किसान रहे।

21
863 views