
आभूषण वर्ल्ड के विनोद वर्मा ने अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेताओं का पटना एयरपोर्ट पर किया भव्य स्वागत l
पटना | 29 जुलाई 2025
देश और राज्य का नाम रोशन करने वाले अंतरराष्ट्रीय मेडल विजेताओं का स्वागत पटना एयरपोर्ट पर गरिमामयी तरीके से किया गया। इस दौरान Aabhushan World Jewellery Media & Magazine के संस्थापक और निदेशक विनोद वर्मा ने पदक विजेताओं का हार, गुलदस्ता और मिठाइयों के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
ये सभी खिलाड़ी हाल ही में ताशकंद (उज्बेकिस्तान) में आयोजित अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता से लौटे हैं, जहां इन्होंने भारत के लिए पदक जीतकर गौरव बढ़ाया। महिला बॉक्सर ने कांस्य पदक (Bronze Medal) जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया, जबकि पुरुष वर्ग के खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुए देश का परचम लहराया।
फोटो में दिखाई दे रहे खिलाड़ियों के गले में मेडल और 'CHAMPION' का पट्टा उनके अभूतपूर्व संघर्ष और सफलता की कहानी बयां कर रहे हैं।
इस अवसर पर विनोद वर्मा ने कहा कि
"ये हमारे देश की असली धरोहर हैं। आभूषण सिर्फ़ सोने-चाँदी के नहीं, बल्कि हमारे इन खिलाड़ियों की मेहनत, लगन और जज़्बे की भी चमक होती है। Aabhushan World परिवार को गर्व है कि हम ऐसे होनहार खिलाड़ियों का स्वागत कर रहे हैं।"
पटना एयरपोर्ट पर मौजूद जनसमूह में भी खासा उत्साह देखने को मिला। लोगों ने जोरदार तालियों और नारों के साथ खिलाड़ियों का अभिनंदन किया।
Aabhushan World हमेशा से देश के गौरव, चाहे वो कला, संस्कृति या खेल से जुड़े हों—उनका सम्मान करने में अग्रणी रहा है। इस स्वागत समारोह ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि Aabhushan World सिर्फ़ एक ज्वेलरी मीडिया नहीं, बल्कि भारतीय उपलब्धियों का उत्सव है।