logo

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर NSS के छात्र-छात्राओं ने किया वृक्षारोपण

विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस 28 जुलाई को "एक पेड़ मां के नाम अभियान" के अंतर्गत शासकीय जगन्नाथ उत्कृष्ट विद्यालय मंडला की प्राचार्य कल्पना नामदेव द्वारा पौधारोपण किया गया ,इस दौरान विद्यालय स्टाफ से NSS प्रभारी प्रवीण अग्रवाल एवं NSS के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे , विद्यालय स्टाफ के कृषि निकाय के शिक्षक नाथू सिंह घोसी एवं देवेंद्र कछवाहा द्वारा बच्चों को अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया ,और सभी छात्र-छात्राओं को अपने घर एवं आसपास , कम से कम पांच पेड़ लगाने एवं उनकी देख रेख करने के लिए समझाया भी गया , इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या द्वारा छात्र-छात्राओं को बताया गया , पेड़ लगाना बड़ी बात नहीं , किंतु उन्हें लंबे समय तक खाद पानी देकर जीवित रखना भी हमारी जिम्मेदारी है ,ताकि वह बड़े होकर विश्व प्रकृति संरक्षण में अपना योगदान दे सकें उन्होंने बताया कि पेड़ पौधे हमें शुद्ध वायु प्रदान करते हैं जिससे हम स्वास्थ्य संबंधी रोगों से मुक्त होते हैंl इस दौरान विद्यालय स्टाफ से कन्हैया वरमैया, शिवम मिश्रा,नागेंद्र चौहान, रंजना पाण्डेय,, साधना मैडम, मुकेश चौरसिया, दीपक नागौत्रा, विपिन लखेरा, दिलेन्द्र सिंगोर,उपस्थित थे ।

24
696 views