समाज कि प्रतिभा किया सम्मान
चित्तौड़गढ़ कपासन
उदयपुर में आयोजित अस्मिता वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजन किया गया
उदयपुर में हर साल आयोजित होने वाली खेलो इंडिया के तहत वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कपासन निवासी है अंजली शर्मा बारेगामा को 86 kg भार वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान एवं गोल्ड मेडल मिलने पर स्थानीय ब्रह्मपुरी में स्थित महर्षि च्यवन ऋषि मंदिर पर च्यवन गौंड ब्राह्मण समाज द्वारा अंजली शर्मा को साल और ऊपरना पहना कर स्वागत किया गया इस अवसर पर जगदीश बारेगामा पार्षद सुनीता शर्मा शिवलाल बारेगामा गणेश बारेगामा सुमित्रा बारेगामा लोकेश देवेश निर्मल रोहित संजय युवराज आदि उपस्थित थे