जिला स्तरीय दो दिवसीय योग प्रशिक्षण का समापन
गिरिडीह (झारखंड)- 25 आयुष्मान आरोग्य मंदिर (आयुष विभाग) गिरिडीह में सिविल सर्जन गिरिडीह की अध्यक्षता में जिला आयुष चयन समिति के द्वारा नव चयनित 29 योग प्रशिक्षकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण 28.07.2025 से 29.07.2025 तक राजकीय यूनानी महाविद्यालय एवं अस्पताल रानी खावा जमुआ रोड गिरिडीह में दिया गया। जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी, गिरिडीह सह योग चयन समिति के सचिव डॉ.गुलाम मुस्तफा अंसारी के नेतृत्व में योग प्रशिक्षक के रूप में पतंजलि प्रभारी नवीनकांत सिंह ने सभी नव नियुक्त योग प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण दिए। सभी प्रशिक्षकों को योग अभ्यास और योग से जटिल बीमारियों को नियंत्रण किया जा सकता है। प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। मौके पर कृष्ण मुरारी राय, गणेश कुमार यादव, दीपू कुमार बर्णवाल, राहुल कुमार, उमेश कुमार, मनोज कुमार, संजीव कुमार, रूपम श्रीवास्तव, तनु कुमारी, पुष्पा कुमारी, उमेश कुमार वर्मा, अजय प्रसाद, सहित कई योग प्रशिक्षक थे।