logo

मेजर एचoडीo पीo जीoसिंह आयुर्वैदिक मेडिकल कॉलेज में महर्षि चरक जयंती का हुआ भव्य आयोजन

आज महाविद्यालय के संहिता सिद्धांत विभाग के द्वारा महर्षि चरक जयंती का भव्य आयोजन किया गया । प्रातः काल हवन व पूजन के साथ महर्षि चरक की प्रतिमा का पूजन हुआ जिसमें सहायता विभाग के शिक्षकों ने पूजन करवाया इसके पश्चात कॉलेज के ऑडिटोरियम में महर्षि चरक की फोटो तथा नाग पंचमी के अवसर पर नटराज भगवान का पूजन तथा चरक वंदना व आरती के साथ किया गया ।इसमें सभी शिक्षकों और छात्राओं ने प्रतिभा किया कार्यक्रम का संचालन समनायक डॉक्टर मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने किया स्टेज कमेटी के सदस्यों में डॉक्टर आबिदा सिंह ,डॉक्टर रोमा डे तथा डॉक्टर श्वेता राठौड़ ने मंच पर पूजन की व्यवस्था की। इसके पश्चात प्रतियोगिताओं का आयोजन किया ,जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया गया ,जिसमें सर्वप्रथम भाषण प्रतियोगिता का आयोजन प्रतियोगिता संबंध पर डॉक्टर विकास बाबू कथा डॉक्टर मधु रंजन के सहयोग से हुआ प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में डॉक्टर विजय मोहन गुप्ता तथा डॉक्टर विग्नेश्वर मिश्रा रहे। इसके पश्चात श्लोक गायन प्रतियोगिता डॉक्टर गगन देवी तथा डॉ भारती पांचाल के सहयोग से संपन्न हुई ,जिसमें निर्णायक के रूप में डॉक्टर शीलू गुप्ता तथा डॉक्टर निरंजन ने अहम भूमिका निभाई तत्पश्चात रील मेकिंग प्रतियोगिता डॉ अरुण कुमार पांडे तथा डॉक्टर समर्पित भट्टाचार्य के द्वारा संपन्न करवाई गई ।जिसमें निर्णायक मंडल में डॉक्टर नीतू श्री तथा डॉक्टर ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता रहे सबसे अंत में प्रतियोगिता में रंगोली प्रतियोगिता रही जिसमें डॉक्टर कविता और डॉ सुहेवा के द्वारा करवाया गया जिसमें डॉक्टर रिता सिंह तथा डॉक्टर जितेंद्र राय गौर के द्वारा निर्णायक उत्तरदायित्व निभाया गया ।उसके उपरांत निर्णायक का समय आ गया, जिसका सभी को बेसब्री से इंतजार था सभी संयोजक ने अपनी अपनी प्रतियोगिताओं के विजय छात्र-छात्राओं के नाम की घोषणा की तथा जजों के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया भाषण प्रतियोगिता में बच 2022 की अवंतिका साहू प्रथम बैच 2021 की आंचल गुप्ता द्वितीय तथा बेस्ट 2024 की आदर्श कटिहार तृतीय स्थान पर रहे। श्लोक गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर श्रुति शुक्ला 2021 बैच द्वितीय स्थान पर दिव्या 2021 बैच तथा अंकित दुबे 2022 बैच तृतीय स्थान पर रहे । रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्वेता चौधरी 2024 बैच द्वितीय स्थान निधि मिश्रा 2018 बैच तृतीय स्थान स्तुति गुप्ता 2024 बैच तथा रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। सभी प्रतियोगिताओं के संयोजक तथा निर्णायक मंडल को प्रचार के द्वारा सम्मानित किया गया पूजन के उपरांत संहिता विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर जगदीश के द्वारा प्रचार डॉक्टर अंजना दीक्षित को शपथ पत्र देखे सम्मानित किया गया सदुपरांत प्रचार महोदय के द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों को महर्षि चरक शपथ दिलवाई गई ।इसके उपरांत सभी के द्वारा चरक संहिता सूत्र स्थान के प्रथम अध्याय के श्लोक वाचन किया गया ।एक साथ लगभग 500 लोगों के श्लोक वचन करने से वातावरण बहुत ही भाव हो गया धन्यवाद ज्ञापन संहिता विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉक्टर रतीश के द्वारा दिया गया ।अंत में राष्ट्रगान तथा प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। कार्यक्रम में डॉक्टर मनोज चतुर्वेदी डॉक्टर दीपिका सिंह, डॉक्टर मनीष उपाध्याय , डॉ वेणुगोपाल ,डॉक्टर अनस खान, डॉक्टर सचिन कुमार दीक्षित, डॉक्टर पुष्पेंद्र यादव ,डॉक्टर सिमरन यादव अनुशासन समिति के सदस्यों डॉक्टर शिवम दिक्षित, डॉक्टर संकल्प सिंह, डॉक्टर आनंद बाजपेई ,डॉक्टर आरिफ हुसैन, डॉक्टर रेशमा प्रशासनिक अधिकारी डॉक्टर श्री अनूप कुमार के द्वारा अनुशासन व्यवस्था संचालन सुचारु रूप से किया गया अनुशासित रूप से संपन्न हुआ।

28
272 views