दहशत फ़ैलाने वाले बदमाशों को अवेध हथियार सहित दवोचा
ब्रेकिंग श्योपुर-
खिरकाईयों पर दहशत फैलाने बदमाशो का ठिकाने का हुआ भंडाफोड़
अवैध हथियार भी किये बरामद, श्योपुर-मुरैना और ग्वालियर के इलाको में फैलाते थे दहशत
श्योपुर जिले के ढोढर थाना क्षेत्र के जंगलो में खिरकाईयों पर दहशत फैलाकर जबरन वसूली कर मारपीट करने वाले बदमाशों से पुलिस ने बदमाशों से पूछताछ में बदमाशों के ठिकानो का शुक्रवार को शाम 4 बजे भंडाफोड़ किया है, बदमाशो ने अवैध हथियारों सहित अपने ठिकाने का भी पता बताया जो कि श्योपुर, ग्वालियर और मुरैना जिले के जंगलो में दहशत फैलाकर छिपने में उपयोग की जाती थी।