
उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनचक इसलामपुर में सम्मान सह विदाई समारोह
उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनचक इसलामपुर में सम्मान सह विदाई समारोह
---------------------------------------
हिलसा (नालंदा )। इसलामपुर प्रखण्ड के अन्तर्गत उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनचक के परिसर में मंगलवार को नयी प्रधानाध्यापिका श्री मती अनुपमा कुमारी का योगदान सम्मान समारोह एवं कम्प्यूटर शिक्षक के पद पर पदस्थापित राकेश कुमार का विदाई समारोह किया गया।
ज्ञात हो कि शिक्षा विभाग बिहार सरकार के द्वारा बिहार के विभिन्न पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालयों की स्थापना किया गया था। शुरुआती दौर में पंचायत स्तरीय उच्च माध्यमिक विद्यालयों का संचालन मध्य विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं प्रति नियुक्ति पर शिक्षकों का पदस्थापन कर शैक्षणिक कार्य लिया जा रहा था। लेकिन बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से शिक्षको एवं प्रधानाध्यापकों की नियुक्ति की गयी। इसी कड़ी में मंगलवार को उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनचक इसलामपुर में अनुपमा कुमारी प्रधानाध्यापिका के पद पर योगदान की। वहीं बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा नियुक्त कम्प्यूटर शिक्षक राकेश कुमार को उच्च माध्यमिक विद्यालय योगीपुर हिलसा में योगदान के लिए भावभीनी विदाई दी गयी।
सम्मान सह विदाई समारोह में निवर्तमान प्रधानाध्यापक राजेश कुमार चौधरी ने नयी प्रधानाध्यापिका अनुपमा कुमारी को योगदान के लिए स्वागत किया़। वहीं राकेश कुमार को भावभीनी विदाई दी गयी।
मध्य विद्यालय अमनावाँ एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय मोहनचक के सभी शिक्षकों ने नयी प्रधानाध्यापिका को गर्मजोशी से स्वागत किया।वहीं कम्प्यूटर शिक्षक राकेश कुमार को भावभीनी दी गयी।
इस अवसर पर लता कुमारी, अखिलेश कुमार,श्याम बिहारी,सुधांशु कुमार,मो०कौसर नेयाज,रश्मि कुमारी,अभिषेक कुमार प्रिंस कुमार,मीरा कुमारी,अनुपमा कुमारी,दिपक कुमार,अंजु देवी,कंचन कुमारी,रिंकु कुमारी,राम उदय यादव समेत अन्य लोग उपस्थित थे।