नागपंचमी के अवसर कुश्ती, कबड्डी, जोड़ी और गदा प्रतियोगिताओं की धूम
वाराणसी। विकास खंड हरहुआं के ग्राम पंचायत औरां में नागपंचमी के अवसर पर नवनिर्मित व्यायामशाला में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी गांव के पहलवानों ने जोर आजमाइश किया। जो गांव के प्रेमसागर तिवारी द्वारा मंत्रोचार किया गया और शंकर द्वारा दफला नगाड़ा बजाया गया।और छोटे तथा बड़ों बच्चों के द्वारा कबड्डी खेला गया व लोगों द्वारा जोडी़,गदा फेरने का कौशल दिखलाया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार व व्यायामशाला के अध्यक्ष शिवमोहन पाल के द्वारा बनारसी साफा बांधकर स्वागत किया गया। इस मौके पर गांव के रामलाल पाल, भगवानदास पाल, रमेश पाल, रामऔतार यादव, रामाधार यादव, अलगू यादव, रामअलम यादव, इंद्रजीत यादव, शिवजतन गोंड, प्रकाश प्रजापति, खरभन पटेल, देवी पाल समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।