logo

नागपंचमी पर अजमेर में कार्यक्रम

नाग पंचमी
देवेंद्र सिंह
अजमेर
अजमेर स्थित नागफणी शिव मंदिर में नाग पंचमी पर विशेष श्रृंगार

अजमेर (राजस्थान), नाग पंचमी, 2025 — नाग पंचमी के पावन अवसर पर अजमेर के प्राचीन नागफणी शिव मंदिर में श्रद्धालुओं ने भगवान भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार किया गया। मंदिर परिसर में फूलों, दूर्वा, अक्षत और रंगोली से सजावट की गई, जिससे वातावरण पूजनीय और दिव्य हो गया।

श्रद्धालुओं ने भजनों की प्रस्तुति के बीच मंदिर परिसर में शिवलिंग पर अभिषेक किया। उस समय मंदिर में "जय शिव शंकर" की गूंज रहती रही।
नाग पंचमी सूचक होती है मनोकामनाओं की पूर्ति और जीवन में सुरक्षा एवं समृद्धि की कामना की।

इस दिन नाग देवता की पूजा करने से पारिवारिक, आर्थिक और आध्यात्मिक उन्नति के मान्यता अनुसार लाभ मिलता है।

मंदिर परिसर में शिव परिवार की मूर्तियाँ, यज्ञ और सम्मिलित श्रद्धालुओं की सहभागिता धार्मिक एकजुटता का प्रतीक बनी रही।नाग पंचमी
देवेंद्र सिंह
अजमेर
https://youtu.be/eLsbdqkTS5w?si=od085lLlcV7jSOut

46
237 views