
निरीक्षक राम साय पैंकरा की असामयिक मृत्यु पर सांसद चिंता मणी महाराज ने जताया शोक।
सांसद प्रतिनिधि अनिल तिवारी ने की शोकाकुल परिवार से मुलाकात, बंधाया ढाढस।
निरीक्षक राम साय पैंकरा की असामयिक मृत्यु पर सांसद चिंता मणी महाराज ने जताया शोक
सांसद प्रतिनिधि अनिल तिवारी ने की शोकाकुल परिवार से मुलाकात, बंधाया ढाढस।
आज सरगुजा सांसद माननीय चिंतामणि महाराज की ओर से सांसद प्रतिनिधि अनिल कुमार तिवारी ने मृतक स्व.रामसाय पैंकरा के घर पहुँचकर शोक-संतप्त परिवार से मुलाकात की और सरगुजा सांसद की ओर से गहरी संवेदना व्यक्त की। तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिला अंतर्गत थाना नारायणपुर में पदस्थ थाना प्रभारी निरीक्षक राम साय पैंकरा का 27 जुलाई को उनके गृहग्राम सुर थाना सीतापुर में करंट लगने से आकस्मिक निधन हो गया। यह हृदयविदारक घटना उस समय घटी, जब श्री पैंकरा अपने पुराने मकान में सीपेज की समस्या को सुधारने के लिए जरूरी सामान खोजने गए थे।
सामान तलाशते समय उनका हाथ अचानक एक खुले बिजली तार से चिपक गया, जिससे उन्हें गंभीर करंट लगा और वे जमीन पर गिर पड़े। और मृत्यु हो गई।
शोक संतृप्त परिवार से मिलने के दौरान सांसद प्रतिनिधि के साथ सीतापुर से भाजपा नेता संजय गुप्ता तथा IBC24 के पत्रकार रोशन सोनी भी उपस्थित थे।
निरीक्षक राम साय पैंकरा एक कर्तव्यनिष्ठ और अनुशासित अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके असामयिक निधन से पुलिस विभाग सहित पूरे क्षेत्र में शोक व्याप्त है।
सीतापुर से सुनील गुप्ता की रिपोर्ट