logo

बिजनौर :चांदपुर : लव जिहाद का मामला उजागर, शहर में मचा हड़कंप

बिजनौर । चांदपुर नगर में लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने एक युवक को फर्जी पहचान बनाकर युवती से संबंध बनाने और धर्म परिवर्तन के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला?
पुलिस के मुताबिक, आरोपी मोहल्ला चाहसम निवासी आरिफ पुत्र फारुक
अंसारी जो आफाक अहमद अंसारी का सगा भाई है, जो गैस सिलेंडर और इलेक्ट्रॉनिक सामान बेचने का काम करता है। आरोपी कई वर्षों से हिंदू लड़कियों को अपने प्रेमजाल में फँसाने की कोशिश करता रहा है।
सूत्रों के अनुसार, आरोपी ने नगर निवासी एक युवती का फोटो और मोबाइल नंबर हासिल कर बातचीत शुरू की। इसके बाद उसने युवती को अपनी वेगन आर कार में अलग-अलग जगह घुमाया और अश्लील हरकतें कीं।
फर्जी पहचान का खेल
पुलिस ने बताया कि आरोपी के पास से फर्जी आधार कार्ड, मोबाइल फोन और आपत्तिजनक फोटो बरामद किए गए हैं। जांच में सामने आया है कि आरोपी ने अलग-अलग नाम का इस्तेमाल कर लड़कियों को फंसाने की योजना बनाई थी।
कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना के बाद हिंदू संगठनों ने थाने का घेराव कर आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उनका आरोप है कि यह धर्मांतरण कराने की साजिश है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

14
252 views