logo

विद्युत विभाग के भ्रष्टाचार के खिलाफ भाकियू अराजनैतिक ने सौंपा ज्ञापन।

शाहबाद। मंगलवार को बिजली घर शाहाबाद में भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की एक बैठक हुई जिसमें तहसील अध्यक्ष अनिल बघेल और ब्लॉक अध्यक्ष रामनाथ मौर्य के नेतृत्व में आयोजित बैठक में विद्युत विभाग द्वारा जारी भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई इस दौरान किसानों एसडीओ विद्युत को उपरोक्त संबंध में संबधित ज्ञापन सौंपा और कार्यवाही की मांग की तहसील अध्यक्ष अनिल बघेल के मुताबिक बिजली विभाग किसानों पर शोषण कर रहा है बिल निकालने वाले विद्युत कर्मी यूनिट पेंडिंग रखते हैं जिससे किसानों पर अधिक हो जाता है बिल जमा का बकाया भुगतान न होने पर किसानों की बिजली काट देते हैं लेकिन अगर किसान की बिजली खराब हो जाए तो विद्युत विभाग के कर्मी फोन तक नहीं उठाते इस वक्त चोरों का आतंक जोरों पर है ऊपर से विद्युत आपूर्ति भी बहुत कम दी जा रही है जिसके कारण गांव में किसानों को काफी परेशानी हो रही है क्षेत्र के ग्राम नादरगंज से भगवतीपुर तक जाने वाली ग्यारह हजार की हाई स्टेशन लाइन पूरी तरह से जर्जर हो रही है लगभग सात से आठ फीट पर जा रही है लाइन किसी वक्त किसी वाहन अथवा आमजनमानस को काफी नुकसान पहुंचा सकती है अगर शीघ्र ही निस्तारण न होने पर होने वाली घटना की जिम्मेदारी विद्युत विभाग की ही होगी। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में अबरार मलिक, पूर्व जिलाध्यक्ष मुहम्मद रफीक आदि मौजूद रहे।

11
63 views