logo

ढक्का गांव में आदमखोर कुत्तों का कहर 24 घंटे में 4 मासूम लहूलुहान, अमरोहा में फैली दहशत की लहर!

तूफान समाचार संवाददाता शाहिद अहमद
ढक्का गांव में आदमखोर कुत्तों का कहर 24 घंटे में 4 मासूम लहूलुहान, अमरोहा में फैली दहशत की लहर!
अमरोहा जनपद इन दिनों आदमखोर कुत्तों के कहर से कांप रहा है। थाना सैद नगली क्षेत्र के गांव ढक्का से आई खबर ने पूरे जिले को हिला दिया है, जहां बीते 24 घंटे में चार मासूम बच्चों पर कुत्तों ने जानलेवा हमला कर दिया। सभी बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे, तभी खून के प्यासे कुत्तों का झुंड उन पर टूट पड़ा। जबरदस्त चीख-पुकार मच गई, ग्रामीण दौड़े, लेकिन तब तक बच्चों के शरीर पर गहरे घाव बन चुके थे।
कुत्तों ने बच्चों को बेरहमी से नोंचा, काटा और घसीटा।
हसनपुर सीएचसी में उमड़ी भीड़, रोज़ाना 80+ लोग इंजेक्शन लगवाने को मजबूर
हमलों के बाद दहशत का आलम यह है कि हसनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में रोज़ 80 से ज़्यादा बच्चे और युवक एंटी-रेबीज़ इंजेक्शन लगवा रहे हैं।
किसी के हाथ पर घाव है, किसी के चेहरे पर दांतों के गहरे निशान। अस्पताल में लंबी लाइनें लगी हैं, मगर प्रशासन अब तक पूरी तरह जागा नहीं है।
ढक्का गांव के युवाओं और अभिभावकों ने जिला प्रशासन से साफ मांग की है कि
इन आदमखोर कुत्तों को तत्काल पकड़ कर गांव को सुरक्षित बनाया जाए।
हम अपने बच्चों को बाहर खेलने तक नहीं भेज पा रहे… हर शाम डर की लहर पूरे गांव में दौड़ जाती है। प्रशासन कब कार्रवाई करेगा?”
यह सिर्फ ढक्का गांव की कहानी नहीं है पूरा अमरोहा अब इस संकट से जूझ रहा है। अगर समय रहते कदम न उठाया गया, तो कोई बड़ा हादसा हो सकता है।क्राइम रिपोर्टर शाहिद अहमद, की रिपोर्ट

9
199 views