मकराना नगर परिषद का चुनाव अब बहुत जल्दी आने वाले हैं सभापति मकराना का कौन बनेगा बताया जा रहा है अब्दुल समद सिसोदिया को एक मौका दिया जाए
दोस्तों नगर परिषद चुनाव नज़दीक हैं।मेरी नज़र में हाजी अब्दुल समद जी सिसौदिया को एक मौका मिलना चाहिए। मकराना के सभी 36 कौम को मिलकर।एक बार समद जी को सभापति बनाया जाना चाहिए। ये मकराना के सबसे पुराने नेता और समाजसेवी हैं।इन्होंने लगनशाह हॉस्पिटल को बरसों तक।बहुत ही ईमानदारी और लगन से संभाला है। मकराना के 36 कौम के लोगों के,हर काम में अपनी भूमिका बखूबी निभाई है। मकराना शहर की भलाई के काम में।हमेशा सबसे आगे रहे हैं। शहर के मौजीज लोगों में इनका नाम आता हैं।ज़ाकिर साहब से भी मेरी विनम्र अपील है कि इस बार आप समद जी सिसौदिया को स्पोर्ट करे ज़ाकिर साहब आपने,,शौकत जी गौड, सलाम जी भाटी और समरीन भाटी,, इन सभी को सभापति बनाने में अपना पूरा सहयोग दिया है ज़ाकिर साहब,इस बार समद जी सिसौदिया जी को सभापति बनाने में।आपको अपना पूरा सहयोग देना चाहिए मकराना की जनता भी समद जी सिसौदिया को पूरा सहयोग करेगी मुझे पूरी उम्मीद है