क्षेत्रीय विकास हेतु सदा तत्पर - उद्भव त्रिपाठी निदेशक S.T.N.T नर्सिंग इंस्टीट्यूट भठहीं खुर्द कुशीनगर
आज माननीय सांसद गोरखपुर श्री रवि किशन जी से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवरिया श्री सुभाष त्रिपाठी जी के पुत्र श्री उद्भव त्रिपाठी जी (निदेशक S.T.N.T नर्सिंग इंस्टीट्यूट) ने मुलाकात कर अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ाने तथा उसे और विकसित करने में उनके सहयोग पर चर्चा करते हुए माननीय सांसद जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।