logo

जामिनी विवाद को लेकर बुजुर्ग महिला को जान से मारने की धमकी

घटना गाजीपुर से है ग्राम मिर्जापुर पोस्ट विजौरा थाना दुल्लहपुर ताहसील कासिमाबाद का मामला है जहां कि एक महिला जिसका नाम देवराजी देवी पत्नी तेलकू राजभर हैं महिला का आरोप है कि लगभग एक मंडा जमीन है जिसमें कि चार हिस्से दार है जबकि दिव्तीय पक्ष विक्रम पुत्र हुमडी परमा पुत्र हुमडी गुल्लू पुत्र परमा हरी पुत्र हुमडी फूल्लू पुत्र परमा जो कि देवराजी की‌ दो लड़कियां हैं और महिला के देख भाल के लिए उनके दामाद बेटी का सहारा लेकर अपना जीवन यापन कर रही है लेकिन दिव्तीय पक्ष के लोगों द्वारा जमीन को लेकर आए दिन लड़ाई झगडे होते रहते हैं लेकिन 27/07/2025 को दोनो पक्षों में कहासुनी हुई दिव्तीय पक्ष के द्वारा महिला देवरानी को सड़क से नीचे धक्का मारकर गिरा दिया गया और वृद्ध महिला को दायें हाथ में चोट लगी है जिसमें कि महिला को आय दिन जान से मारने की लगातार धमकी दी जा रही है महिला द्वारा कई बार प्रशासन को सुचना दिया गया है और गांव के कुछ माननीय लोगों द्वारा कई बार समझौता हुआ लेकिन दिव्तीय पक्ष को बार बार मना किया जा रहा है लेकिन मानने को तैयार नहीं है न ही वृध्द महिला की जमीन को न ही छोड़ने को तैयार हैं महिला द्वारा कहना है कि मुझे इन्साफ नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी और इसका जिम्मेवार दिव्तीय पक्ष रहेगा प्रशासनीक अधिकारी द्वारा इंसाफ दिलाया जाए और वृद्ध महिला कि उम्र लगभग 80 साल की होगी महिला का रो रो कर बुरा हाल है?

59
1828 views