दौसा जिले के गुढ़ा कटला में हरिजन बस्ती और खटीक मोहल्ले के बीच गन्दा पानी भरने से लोगों का रहना मुश्किल
दौसा / सुमित कुमार बैरवा।। दौसा जिले में बांदीकुई विधानसभा क्षेत्र में गुढाकटला उपतहसील जैसे कस्बे में हरिजन बस्ती एवं खटीक मौहल्ले के बीच में आबादी क्षेत्र में 8-10 मौहल्लों की नालियों का गन्दा पानी एवं बरसात का पानी लम्बे समय से यहाँ भरता है। इस गन्दे पानी में भयंकर बदबू आती है एवं कीड़े-मकौड़े उत्पन्न होते है जिससे यहाँ रहने वाले हरिजन बस्ती के लोगों का रहना एवं जीना दुर्भर हो गया है।, इस गन्दे पानी की निकासी के लिये रामबाड़ी से पक्का नाला बनाकर नाले के जरिये कस्बे के बाहर किले वाली खाई में इस पानी को डाला जायें। आधे कस्बे का पानी भी वहाँ जा रहा है। रामबाड़ी से राजकीय सीनियर स्कूल के गेट तक केवल 500 मीटर के आस-पास पक्का नाला बनाना है।