धर्म की रक्षा और अधर्म के विनाश हेतु जब धरती पर पाप बढ़ा है तब तब भगवान ने लिया है अवतार
धर्म की रक्षा और अधर्म के विनाश हेतु जब-जब धरती पर पाप बढ़ा है, तब-तब भगवान ने लिया अवतार।
आज कलियुग में धर्म की पुनः स्थापना हेतु भगवान कल्कि के अवतरण की तिथि पर हम सभी उन्हें नमन करते हैं।
🌺 कल्कि अवतार तिथि की सभी श्रद्धालुजनों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
आइए, इस पावन अवसर पर हम सब अधर्म, अन्याय और अज्ञान के खिलाफ संकल्प लें और सनातन संस्कृति के संरक्षण हेतु एकजुट हों।
🙏 जय श्री हरि 🙏
🔸 अखिलेश कुमार मिश्रा
भाजपा नेता, सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र
📞 9631856204
📱 Akhilesh Mishra (Facebook)