logo

एकल अभियान द्वारा दस दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ

“उमरिया से संजीव सोनी की रिपोर्ट“

30जुलाई2025 जिला उमरिया अंतर्गत तहसील बिलासपुर में एकल अभियान संभाग महाकौशल, भाग रेवाचाल, अंचल उमरिया के संच बिलासपुर के बिरासनी मंदिर मे आयोजित दस दिवसीय आचार्य प्रशिक्षण अभ्यास वर्ग जिसमे संच निगहरी, बिलासपुर, घुनघुटी के आचार्य उपस्थित हुए है!
यह अभ्यास प्रशिक्षण संच बिलासपुर के श्री सुखराम सोनी जी के नेतृत्व मे कराया जा रहा है!
जिसमे आज के मुख्य अतिथि संच निगहरी के आरोग्य शिक्षा प्रभारी डॉ विजय कुमार महरा जी और संच कोषाध्यक्ष सम्मानीय श्री कमलेश झारिया जी के द्वारा जुलाई मास मे एकल के पांच आयाम पर सबसे बेहतर कार्य किये है उनको पुरुस्कृत किया गया है :-

प्रथम पुरुस्कार आचार्य उर्मिला प्रजापति

द्वितीय पुरस्कार भागवती सिंह

तृतीय पुरस्कार राजकुमारी यादव

को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया!
जिसमे अंचल प्राथमिक प्रशिक्षण प्रमुख श्रीमान हरिकृष्ण तिवारी, संच निगहरी के संच अभियान प्रमुख सोमनाथ महार, बिलासपुर के संच अभियान प्रमुख दुर्गा प्रसाद झारिया जी, घुनघुटी संच के संच अभियान प्रमुख अनीता सिंह जी पठारी खुर्द के आचार्य श्री सुनील झारिया जी उपस्थित हुए!

सभी आचार्य को डॉ विजय कुमार महरा जी के द्वारा सभी को अपने जीवन में कैसे स्वास्थ्य और निरोगी रहे साथ में शिक्षा में के प्रति सुधार हो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार दीपक में तेल बाती मिलर एक साथ जलकर प्रकाश देते है उसी प्रकार अपने जीवन में मेहनत ईमानदारी शिक्षा ग्रहण कर समाज में रुकी हुई अंधकार को प्रकाश में उजागर परिवर्तित करे यह आशीर्वचन प्रदान किए हैं और वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन मिला और सभी आचार्य को समाज सेवा के लिए प्रेरित किया गया!

62
2285 views