
पुलिस और सेवा ट्रस्ट की सराहनीय पहल: लाल तारा चौकी पर कांवड़ियों के लिए जलपान की व्यवस्था
खीरी, प्रयागराज।
सावन माह की पवित्र कांवड़ यात्रा में इस बार खीरी क्षेत्र में पुलिस और सामाजिक संगठनों की सहभागिता ने एक मिसाल कायम की है। प्रयागराज से गंगाजल लेकर लौट रहे कांवड़ियों के लिए खीरी थानांतर्गत लाल तारा पुलिस चौकी पर जलपान की विशेष व्यवस्था की गई, जिससे श्रद्धालुओं को राह में राहत और सेवा का अनुभव प्राप्त हुआ।
इस सेवा आयोजन में लाल तारा पुलिस चौकी स्टाफ और मां विंध्यवासिनी सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही। कांवड़ियों के स्वागत और सेवा में चक्रवर्ती विशाल मौर्य, शशिकांत, गोरख यादव, दुर्गेश यादव, नंदलाल, बबलू गुप्ता, चौधरी गुप्ता, अरुण केसरवानी, सुनील केसरवानी, कृष्ण केसरवानी (पत्रकार), जयबाबू केसरवानी, नफीस अहमद, तथा राजकुमार कुशवाहा सहित कई अन्य लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई।
सेवा स्थल पर ठंडे जल, शरबत और हल्के नाश्ते की व्यवस्था की गई थी, जिससे यात्रा की थकान से जूझ रहे कांवड़ियों को राहत मिली। श्रद्धालुओं ने पुलिस और ट्रस्ट के इस प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
इस प्रकार की सामाजिक सहभागिता न केवल श्रद्धालुओं की सहायता करती है, बल्कि समाज में सौहार्द और सेवा की भावना को भी मजबूती प्रदान करती है। पुलिस और ट्रस्ट की यह संयुक्त पहल निश्चित ही अन्य क्षेत्रों के लिए एक प्रेरणास्रोत साबित होगी।