
नागपंचमी पर कांवड़ियों ने किया प्राचीन शिव मंदिर में जलाभिषेक, सेवा में जुटे शिवभक्त
खीरी (प्रयागराज)
नागपंचमी के पावन अवसर पर खीरी बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में आस्था का अद्भुत नजारा देखने को मिला, जब सैकड़ों कांवरिए "हर हर महादेव" और "बोल बम" के जयकारों के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक करने पहुंचे। नवयुवक कांवरिया संघ के नेतृत्व में ये श्रद्धालु दो दिन पूर्व प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट से गंगाजल लेकर पैदल यात्रा पर निकले थे।
पूरे मार्ग में कांवड़ियों की सेवा और स्वागत के लिए जगह-जगह शिवभक्तों द्वारा जलपान और लंगर की विशेष व्यवस्था की गई थी। दीपू केसरी और अंदीप केसरी द्वारा संगीत वाद्ययंत्रों के माध्यम से कांवड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया, जिससे वातावरण शिवमय हो गया।
मुख्य बाजार में मां विंध्यवासिनी सेवा ट्रस्ट द्वारा विशाल लंगर का आयोजन किया गया, जहाँ सैकड़ों कांवड़ियों को भोजन एवं जलपान कराया गया। इस सेवा कार्यक्रम में सुरेश सिंह धरवारा, संत फ्यूल्स दसौती, बबई केसरी, पत्रकार विनय गुप्ता, कृष्ण कुमारी कुशवाहा और भरत सिंह ने अहम भूमिका निभाई।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण केसरी, गांधी केसरी, आशीष पटवा, जटाशंकर तिवारी, विजय केसरी, पिंटू केसरी, पिंटू मोदनवाल, मनीष पंडा, श्याम जी, कपिल, नैतिक, अनुज, दवाई लाल, गुरु प्रसाद, चंद्र प्रकाश, रजत और धीरज सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों का योगदान सराहनीय रहा।
इस श्रद्धा और सेवा के संगम ने सावन के इस पवित्र पर्व को और भी भव्य व दिव्य बना दिया।