logo

सीता का कुंड शिव भक्तों ने भगवा रंग में रंग डिजे की धुन में मतवाले होकर कावड़ यात्रा निकाली


भीलवाड़ा 30जुलाई (सोराज सिंह चौहान)

भीलवाड़ा जिले की बिजोलिया पंचायत समिति क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल सीता का कुंड जो कि ऊपर माल, खेराड, हाडोती, मेवाड़ की सीमाओं के संगम पर स्थित होकर अरावली पर्वतमाला की श्रेणियां की प्राकृतिक अनुपम छठा के बीच बहुत ही प्रसिद्ध स्थान है।खैराड़ क्षेत्र के भटखेड़ी मेज नदी महादेव से कावड़ भरकर खैराड़ के पुष्कर सीता का कुंड महादेव तक आज कावड़ यात्रा निकाली गई। श्रावण मास 30 जुलाई बुधवार को 108 कावड़ यात्रियों के द्वारा भगवामय वस्त्रों में निकाली गई। यात्रा का ड्रोन द्वारा पुष्प वर्षा कर जगह-जगह शिव भक्तों द्वारा में स्वागत हुआ। शिव भक्तों ने कावड़ यात्रियों को जगह-जगह अल्पाहार करवा कर स्वागत सत्कार किया।मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी कावड़ यात्रा में पहुंचकर पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों का स्वागत सत्कार किया।

यात्रा में माल का खेड़ा, गुलजी का खेड़ा,उन्द्रो का खेड़ा, किशोरपुरा,मांड्यारड़ी के ग्राम वासियों द्वारा ड्रोन से पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया। यात्रा के दौरान शिव भक्तों भोलेनाथ के भजनों में नचाकर डीजे की धुन में मस्त हो रहे थे। 4 साल से सावन माह में हर वर्ष निकल जा रही है कावड़ यात्रा। कावड़ यात्रा आचार्य पंडित कमलेश कुमार शर्मा के सानिध्य में निकाली गई। कावड़ यात्रा में विभिन्न मन्त्रोच्चार द्वारा विधि विधान पूर्वक सीता का कुंड के पवित्र जल से अभिषेक किया गया।

पंडित बाबूलाल शर्मा ने बताया कि इस पवित्र सावण महीने में भगवान शंकर को मनाने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं। इस दौरान भक्तों द्वारा कठिन पैदल चलते हुए कांवड यात्रा भी की जाती है। इसी को लेकर खैराड़ क्षेत्र से सीता का कुंड तक शिव भक्तों ने कावड़ यात्रा का आयोजन किया। सभी कावड़ियों ने भगवा ड्रेस पहन रखी थी। भगवामय कावड़िये जय भोले, बम भोले, बाबा ने बुलाया है,कावडिया आया है, नारे लगाते हुए चल रहे थे। इस दौरान सैकड़ों अन्य भक्त डीजे की धुन में नाचते गाते रहे।

ये रहे मौजूद

इस दौरान मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, बिजोलिया भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुमार बंजारा,सीताकुंड विकास समिति के अध्यक्ष शंभू लाल गुर्जर,पंचायत समिति सदस्य अभिषेक सर्वा, जितेंद्र कुमार राजोरा,उमाशंकर वैष्णव, पूर्व जी एस एस अध्यक्ष शांतिलाल मेहता, चन्द्रप्रकाश बैरागी, श्री रामनाथ योगी, मदन लाल सुथार, शिव प्रकाश झंवर, मनोज कुमार बैरागी,दुर्गेश कुमार दरोगा, बाबूलाल शर्मा,, उजेश बंजारा,, , पप्पू लाल बंजारा, शंकर लाल बंजारा, भंवर लाल माली, लारसिंह बंजारा, मुरली बंजारा, भाव सिंह बंजारा आदि सैकड़ो शिव भक्त मौजूद रहे l

112
4334 views