logo

गढ़ी में बूथ लेवल अधिकारियों का पंचायत समिति सभागार में प्रशिक्षण सम्पन्न

गढ़ी : विधानसभा गढ़ी  के 296 बूथ लेवल अधिकारियों का विशेष गहन पुनरीक्षण प्रशिक्षण पंचायत समिति सभागार गढ़ी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण  एवं उपखंड अधिकारी श्रवण सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में किया। प्रशिक्षण डी.एल.एम.टी प्रकाश चद्र पाटीदार के निर्देशन में ए.एल.एम.टी कमलेश कुमार जैन,रमेश चंद्र गोदा, सुभाष डामोर,कमलेश चंद्र पाटीदार,मिलन शर्मा,प्रीतम भट्ट, दीपक शाह ने  प्रशिक्षण ने  विशेष गहन पुनरीक्षण  प्रशिक्षण में  मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण की महत्त्ता, प्रक्रिया एवं लोक जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के बारे में, बीएलओ पोर्टल पर प्रपत्रों को ऑनलाइन सबमिट करने की प्रक्रिया ,आवश्यक दस्तावेजों की सूची के बारे ,नजरी नक्शे के समुचित उपयोग तथा मकानों का सही क्रम आवंटित करने की प्रक्रिया का  बूथ  लेवल अधिकारियों को विस्तार पूर्वक  समझाया। प्रशिक्षण में मेहुल पंड्या ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया।

102
10296 views