logo

खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान में पशुओं को लगा टीका

देवरिया। राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम अंतर्गत पशु पालन विभाग द्वारा जनपद में खुरपका मुंहपका टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। पशु चिकित्सालय बैतालपुर की टीम पशुधन प्रसार अधिकारी निशाकान्त तिवारी के नेतृत्व में ग्राम जमुना पहुंचकर टीकाकरण अभियान चलाया जिसमें 190 पशुओं को खुरपका मुंहपका बिमारी से बचाव का टीका लगाया गया। पम्पलेट एवं प्रचार वाहन से इस ख़तरनाक बिमारी के बारे में जानकारी देकर पशुपालकों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया गया। खुरपका मुंहपका एक बिषाणुजनित बिमारी है जिसमें पशुओं के मुंह एवं खुर में घाव हो जाते हैं जिसके कारण पशुओं का उत्पादन क्षमता प्रभावित होती है,गाभिन पशुओं का गर्भपात हो जाता है एवं छोटे पशुओं की मृत्यु हो जाती है। इस बिमारी का टीकाकरण से ही बचाव संभव है। टीकाकरण अभियान में सुभाष चन्द्र एवं महेंद्र यादव ने सहयोग किया।

41
850 views