logo

चंदेरिया आभूषण जहां जनता ने जताया भरोसा और विश्वास,कई वर्षों की परंपरा को दीपक रखेंगे बरकरार ,चंदेरिया आभूषण द्वारा रक्षाबंधन पर विशेष आभूषणों की श्रृंखला

अनूपपुर।
कोतमा नगर का प्रतिष्ठित संस्थान चंदेरिया आभूषण जो विश्वसनीय सोने चांदी के आभूषणों के व्यवसाय में ग्राहकों के भरोसे व विश्वास के साथ अपने 25 वर्ष पूरे कर सिल्वर जुबली के पायदान पर आगे बढ़ रहा है।

जमुना कोतमा क्षेत्र सहित समूचे शहडोल संभाग, धनपुरी, बुढार, केशवाही, सहित बिजुरी राजनगर, मनेंद्रगढ़, चिरमिरी मरवाही, पेंड्रारोड में अपने विश्वसनीयता को लेकर ग्राहकों में लोकप्रिय संस्थान बन गया है यहां ग्राहकों को अपनी खरीदी में संतुष्टि व भरोसा मिलता है क्योंकि हर ज्वेलरी में हॉलमार्क के साथ उस ज्वेलरी का गारंटी कार्ड भी ग्राहकों को मिलता है। जिसमें यह प्रमाणित रहता है कि किस कैरेट का सोना ग्राहकों ने खरीदा है साथ ही बनवाई फी करने से ग्राहकों को खरीदी में 10 प्रतिशत अतिरिक्त बचत भी होती है।

चंदेरिया आभूषण के संचालक दीपक चंदेरिया ने एक उदाहरण देते हुए यह बात कही कि यदि आप चंदेरिया आभूषण से किसी सोने के ज्वेलरी की खरीदी करते है तो यदि उसका 22 कैरेट का अनुमानित बाजार भाव 97000/- है। और उसपर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाकर बनवाई फी करने पर वह आभूषण 1 लाख का पडता है वहीं अन्य स्थानों पर यही आभूषण 22 कैरेट का अनुमानित बाजार भाव 92000/- होने पर भी उसपर 3 प्रतिशत जीएसटी लगाकर बनवाई 10 से 15 प्रतिशत बनवाई जोड़ने पर वह आभूषण 1 लाख 5 हजार का पड़ता है। जो अन्य स्थानों की अपेक्षा चंदेरिया आभूषण में 5000 से 7000 हजार रुपयों की ग्राहकों की बचत होती हैं । जिससे ग्राहकों को राहत मिलती है साथ ही भरोसा भी बना रहता है। चूंकि सोने के रेट में ग्राहकों का कोई कंट्रोल नहीं होता लेकिन बनवाई फी या कम कर दे तो ग्राहकों को राहत मिल जाती हैं। चंदेरिया आभूषण के संचालक दीपक चंदेरिया ने यह बात कही कि पहले डायमंड की ज्वेलरी में सर्टिफिकेट दिया जाता था। हमारे संस्थान में जो आज हर सोने के आभूषण के साथ दिया जाता है। दीपक चंदेरिया ने भाई और बहनों के विश्वास और अटूट भरोसे के त्योहार रक्षाबंधन को लेकर ग्राहकों को शुभकामनाएं देते हुए यह बात कही कि त्यौहार को लेकर चांदी व सोने की राखी की एक से एक नई डिजाइन चंदेरिया आभूषण में उपलब्ध है। ग्राहकों की संतुष्टि और भरोसा संस्थान की मुख्य जमा पूंजी है जिसपर हमेशा खरा उतरने के लिए संस्थान वचनबद्ध है।

0
99 views