logo

एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने धूमधाम से मनाया अपना नौवां स्थापना दिवस

देहरादून/हल्द्वानी। एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था ने अपना नौवां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हल्द्वानी प्राचीन श्री राम मन्दिर में संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया गया।
संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू व संरक्षक रुपेन्द्र नागर ने कहा कि वैदिक सत्य सनातन धर्म को आत्मसात कर रामराज्य की संकल्पना के साथ शांति प्रेम बंधुत्व की भावना रखते हुए एकता के एक सूत्र में बंधकर भारत माता के मान-सम्मान के प्रति त्याग, तपस्या व समर्पण भाव के साथ जिस दिन से एक समाज श्रेष्ठ समाज संस्था की स्थापना हुई है उस दिन से ही संस्था लगातार धर्महित, समाजहित, देशहित में कार्य कर रही है। संस्था का मूल उद्देश्य लोकमंगल है। लोकमंगल की कामना ही हमारे जीवन का उद्देश्य होना चाहिए।
उन्होंने इस धार्मिक आयोजन में सहयोगी सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों, धर्मप्रेमियों का आभार प्रकट किया। संगीतमय सुन्दरकाण्ड पाठ का गायन प्राचीन श्री राम मन्दिर के पंडित विवेक शर्मा व कथावाचक रितेश जोशी जी सहित उनकी टीम ने किया।
आयोजन में संस्था संरक्षक हरीश चन्द्र पाण्डेय, उपाध्यक्ष लोकेश कुमार साहू, महामंत्री चिरौंजी लाल, सचिव नन्दकिशोर आर्या, कोषाध्यक्ष बलराम हालदार, योगा प्रभारी धर्मा कुमारी, मीडिया प्रभारी मुकेश सरकार, मार्गदर्शक विपिन चन्द पाण्डेय, आरपी सिंह, खेमराज साहू, विनीत अग्रवाल, पूर्णिमा रजवार, मनीष साहू, योगिता बनोला, रेनू कांडपाल, मीना मिश्रा, पूजा जोशी, अलका टंडन, दीपा रावत, अंशिका साहू, रिंकी गुप्ता, जया, पूनम गुप्ता, प्रीती आर्या, रेखा बलूनी, लक्ष्मी हालदार, मीना जोशी, सुनीता तिवारी, मीरा श्रोत्रिय, मीना राणा, काजल खत्री, सीमा बत्रा, चम्पा हालदार, हिमांशी जोशी, तमन्ना तिवारी, जानकी रैगाई, हेमा कार्की, सीता साहू, लीला भंडारी, हेमन्त कुमार साहू, पीयूष शर्मा, धर्मपाल सिंह, धर्मेंद्र साहू आदि मौजूद रहे।






1
2524 views