
जय की देवी माँ बगलामुखी महायज्ञ से पूर्ण होती सात्विक मनोकामना महंत यति रणसिंहानन्द गिरी
प्रेस विज्ञप्ति 30 जून 2025
जय की देवी माँ बगलामुखी महायज्ञ से पूर्ण होती सात्विक मनोकामना महंत यति रणसिंहानन्द गिरी
नारंगपुर मेरठ अनपूर्णा देवी मंदिर पर हर वर्ष हुआ करेगा माँ बगलामुखी महायज्ञ महंत नागा बाबा खिम गिरी जी महाराज
महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज जी के पावन सानिध्य में उनके शिष्य महंत रणसिंहानन्द गिरी जी महाराज मेरठ में नारंगपुर हस्तनापुर में अनपूर्णा देवी मंदिर पर निकट झारखंडी महादेव मंदिर 9 दिवसीय माँ बगलामुखी महायज्ञ कर रहे है यह महायज्ञ 27 जुलाई 2025 को प्रारम्भ हुआ और जिसकी पुर्णाहुति 4 अगस्त 2025 को होगी महायज्ञ के पूजनकर्ता पंडित आशीष शास्त्री जी महायज्ञ से एक दिन पहले भव्य कलशयात्रा निकली जो गंगाजी से पवित्र गंगा जल लेकर अनपूर्णा देवी मंदिर पहुची जिनमे सेकड़ो महिलाओं ने हिस्सा लिया महायज्ञ के आयोजक अनपूर्णा देवी मंदिर के महंत नागा बाबा खिम गिरी जी महाराज है महायज्ञ में पूनम गिरी दीपक मित्तल ,शीतल मित्तल,जी,राहुल शर्मा ,प्रवीण शर्मा जी, सचिन नागर, अनुष्का , मोहित गुर्जर, राधे गिरी, प्रशांत बसुटा, रितिक, मनोज धामा, शिवानी, सुंदर वाईफ विनेश आदि क्षेत्रवासी ने भी यज्ञ में हिस्सा लिया