logo

एक शाम मोहम्मद रफी के नाम कार्यक्रम कल होगा आयोजित......

@ झालावाड़ 30 जुलाई, संगीत मंच परिवार संस्थान झालावाड़, द्वारा बैठक आयोजित कर महान पार्शवगायक मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि 31 जुलाई को शाम 7:30 बजे अनंग कुमार स्मृति भवन मोटर गैराज में मनाने का निर्णय लिया गया ।
बैठक में सभी सदस्यों ने अपने-अपने गीतों का रियाज़ किया संस्थान के अध्यक्ष असलम खान सिंगर ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मोहम्मद रफी की याद में संगीत कार्यक्रम एक शाम मोहम्मद रफी के नाम का आयोजन किया जाएगा जिसमें झालावाड़ जिले के कलाकार एवं स्थानीय कलाकार अपने गीतों की प्रस्तुतियां देंगे ।
संस्थान के उपाध्यक्ष चेतन शर्मा ने बताया कि यह कार्यक्रम पिछले कई वर्षों से संस्था द्वारा आयोजित होता आ रहा है ।
इस दौरान सभी संगीत प्रेमियों को कार्यक्रम में आकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया गया ।

14
1033 views