
तृतीय जिला रस्सा कसी प्रतियोगता का आयोजन हुआ
मेरठ - तृतीय जिला रस्सा कसी प्रतियोगिता जो संपन्न हुई कृष्णा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट बना मसूरी में इस प्रतियोगिता में चालीस स्कूलों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के महासचिव एन के चक्रवर्ती सह सचिव संजय कुमार तकनीकी सचिव रचित चौहान जिला रस्सा कसी संघ मेरठ के चैयरमैन विजय राज काकरान और जिला सचिव मनोज कन्नौजिया व जिला कोषाध्यक्ष अर्चना कन्नौजिया द्वारा किया गया। जिला रस्सा कसी संघ के की प्रतियोगिता का समापन जिला रस्सा कसी संघ के अध्यक्ष पंडित ज्योतिषाचार्य विभोर भारद्वाज जी के द्वारा किया गया।खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के दम पर प्रथम स्थान पर एल ए इंटरनेशनल स्कूल दितीय स्थान पर एस आर वि मसूरी बना तथा तृतीय स्थान पर वनस्थली और एस आर की टीमे रही । प्रबुध कलब की बालिका वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय खिलाड़ी मोन्टी भाई मुख्य ऑफिसियल के रूप में हुआ । मेरठ जिले के वंश और राहुल भाटी को वर्ल्ड चैंपियन शिप में चयन होने के लिए सम्मानित किया गया इस प्रतियोगिता को संपन्न कराने के लिए मोन्टी भाई समयपुर वाले राष्ट्रीय खिलाड़ी व आशीष त्यागी , तनुष पुंडीर, अनमोल, कृष्ण ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट की प्रिंसिपल श्रीमती राजेश देवी व कॉलेज के अध्यक्ष पुखराज काकरान जी , मनोज कुमार कॉर्डिनेटर जी , राम सहाय इंटर कॉलेज के प्रबंधक रजनीश प्रकाश त्यागी जी , इत्यादि मौजूद रहे ।