logo

फूड सेफ्टी अधिकारी नें शिकायत के बाद बालाजी स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट सहित अन्य दुकानों पर की जांच पड़ताल भरे गए सैंपल

काशीपुर- बीते दिनों एक युवक द्वारा ऑनलाइन खाना ऑर्डर करने पर छोलों की गुणवत्ता काफी खराब पाई गई छोलों में घुन लगे हुए मिले, जिसकी शिकायत युवक ने जिले के आलाअधिकारियों सहित मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी की, जिसका संज्ञान लेते हुए आज फूड सेफ्टी अधिकारी अपर्णा शाह के द्वारा बालाजी स्वीट एंड रेस्टोरेंट चैती चौराहा पर खाने की जांच पड़ताल की गई साथ ही उन्होंने सैंपल भी लिए इसी के साथ रामनगर रोड स्थित दुकानों से भी शिकायत मिलने पर नमकीन और दाल के सैंपल लिए और उनको जांच के लिए भेज दिया गया है।फूड सेफ्टी अधिकारी नें कहा सेहत से खिलवाड़ व लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि जांच में अगर सैंपल सही पाए जाते हैं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

292
7917 views